"एक प्रयास" के तहत "डेडीकेटेड पुलिस टीम" द्वारा सैकड़ों गोवंश को रात्रि में दृश्यता हेतु गौ रक्षकों की सहायता से लगाए जा रहे हैं रेडियम, गौ-रक्षकों का किया सम्मान

जिला राजगढ़ :. "एक प्रयास" के तहत "डेडीकेटेड पुलिस टीम" द्वारा सैकड़ों गोवंश को रात्रि में दृश्यता हेतु गौ रक्षकों की सहायता से लगाए जा रहे हैं रेडियम, गौ-रक्षकों का किया सम्मान


       विदित हो कि पिछले दिनों गोवंश के साथ हुई दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए गोवंश की रात्रि में दृश्यता सुनिश्चित करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेकर एक *"डेडीकेटेड पुलिस टीम"* का गठन किया गया है टीम को राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा सड़क पर विचरण करने वाले गोवंश की रात्रि में दृश्यता हेतु उनके सिंग पर रेडियम लगाकर उनकी वाहन दुर्घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।
           टीम प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, रक्षित केंद्र राजगढ़ से रवाना होकर मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में पहुंच रही है। टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं गिरक्षकों की सहायता से सड़क किनारे अथवा रोड पर विचरण कर रहे गोवंश को अधिक से अधिक रेडियम लगाकर उनकी सुरक्षा को और पुख्ता करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
          उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस कप्तान द्वारा समस्त जनमानस से उक्त कार्य में श्रमदान कर पुलिस की सहायता की अपील भी की गई थी जिसका असर भी दृष्टिगोचर हो रहा है पुलिस टीम के प्रभारी सूबेदार श्री विजय गौर ने बताया कि गोवंश की सुरक्षा को लेकर जिले के पुलिस कप्तान द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम से कई समाजसेवी संस्था के व्यक्ति एवं आम लोग भी जुड़ गए हैं और पुलिस बल की सहायता कर गोवंश को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। 
           डेडीकेटेड पुलिस टीम में सूबेदार श्री विजय गौर, सउनि मिंज, प्रधान आरक्षक अब्दुल रहमान सहित रक्षित केंद्र के कई जवान गौ रक्षकों की भांति गौवंश की जान की सलामती हेतु लगातार इस कार्य में लगे हुए हैं रेडियम लगाने के दौरान सड़क पर घायल अवस्था में मिलने वाले गोवंश को भी मौके पर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से एवं आसपास के लोगों व गौ रक्षकों की मदद से प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित किया जा रहा है निश्चित रूप से इस मुहिम में आमजन की भागीदारी से गोवंश के साथ हो रही दुर्घटनाओं में कमी आएगी साथ ही उनकी देखभाल भी हो सकेगी। 
           वही गौ रक्षकों द्वारा सड़क एवं सड़क मार्गों पर विचरण करने वाली गोवंश की निस्वार्थ सेवा को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा गौ रक्षकों को आज कार्यालय में पुष्पमाला सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मान पाकर गौ रक्षक भी उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।  गौ रक्षकों में श्री सोम कलोसिया सहित श्री लखन नेजर, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री कमल बाथम, श्री अरुण सोतलिया,  श्री मुकुल बाथम,  श्री लेखराज बना, श्री शैलेश जाधव, श्री राकेश बाथम, श्री विजय साहू, श्री संजोग गुर्जर, श्री राहुल सोनी, श्री अमन बिलरभान, श्री मनीष प्रजापति, श्री नवदीप सिंह एवं ओमप्रकाश मेवाडा शामिल है।


Popular posts
नागरिकता कानून / मुस्लिम-लेफ्ट संगठनों का बंद; बिहार में ट्रेनें रोकी गईं, बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा और दिल्ली में संदीप दीक्षित हिरासत में
भागवत कथा के माध्यम से प्लास्टिक पॉलिथीन की शपथ ली
चित्र
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह को कन्या शाला की छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया ।
चित्र
व्यापारी पर हमला करने के विरोध में बाजार बंद । थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा,आरोपी गिरफ्तार ।
चित्र