शासन के वचन पत्र में पेंशनर्स के लिए दिए गए वचनों तथा अन्य मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापन।

शासन के वचन पत्र में पेंशनर्स के लिए दिए गए वचनों तथा अन्य मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापन।


 संवाददाता सांरगपुर । मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल के प्रांत अध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया के निर्देश लंबित मांगे एवं वचन पालन करने, एक बैठक स्थानीय साईं मंदिर परिसर पर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर एचके लोधी नेकी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की नीतियों तथा पेंशनर्स के हक की लड़ाई के लिए संघ के मार्गदर्शक प्रेम शंकर पांडे, नगर पालिका के प्रांतीय सह प्रचार मंत्री ओम प्रकाश दुबे, ने कहा कि पेंशनर्स की उचित मांगों को नहीं माना गया तो कठोर कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा। प्रेम नारायण राठौ र , शफीउल्लाह खान पठान, जय हिंद प्रकाश दुबे, भेरूलाल राठौर आदि में विचार व्यक्त किए। साईं मंदिर से सभी पेंशनर्स ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल को प्रेषित करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर के रीडर प्रदीप शर्मा को सौंपा गया। इस अवसर पर मणि शंकर पाटीदार, हुकुम भावसार चंपालाल विश्वकर्मा शिवनारायण मालवीय मिर्जा अफजल बैग गंगाराम कराना मनोहर लाल शर्मा गंगाराम सिरोलिया मनोहर लाल राठौर मोहनलाल चंदेलकर कन्हैया लाल वर्मा मुरलीधर स्वर्णकार कृष्ण कांत शर्मा सोबरन सिंह कुशवाह एसएस चौहान मांगीलाल सोनी आदि कई पेंशनर्स मौजूद थे आभार संघ के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कारपेंटर ने माना। मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन शाखा सारंगपुर के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण त्रिकार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।


Popular posts
नागरिकता कानून / मुस्लिम-लेफ्ट संगठनों का बंद; बिहार में ट्रेनें रोकी गईं, बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा और दिल्ली में संदीप दीक्षित हिरासत में
"एक प्रयास" के तहत "डेडीकेटेड पुलिस टीम" द्वारा सैकड़ों गोवंश को रात्रि में दृश्यता हेतु गौ रक्षकों की सहायता से लगाए जा रहे हैं रेडियम, गौ-रक्षकों का किया सम्मान
चित्र
भागवत कथा के माध्यम से प्लास्टिक पॉलिथीन की शपथ ली
चित्र
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह को कन्या शाला की छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया ।
चित्र
व्यापारी पर हमला करने के विरोध में बाजार बंद । थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा,आरोपी गिरफ्तार ।
चित्र