शीतकालीन सत्र / किसानों पर चर्चा के बीच 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित; शिवराज ने कहा- किसानों के साथ अन्याय हो रहा

भोपाल.मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को राज्य में अतिवृष्टि और इससे फसलों को हुए नुकसान के मामले को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी।प्रश्नकाल के दौरान विधायक देवेंद्र वर्मा ने यह मामला उठाते हुए पूरक प्रश्न पूछे। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने जवाब में कहा कि सरकार ने फसलों को पहुंची क्षति का आकलन कराया है और मुआवजा भी वितरित किया जा रहा है।