पाटीदार समाज का 34 व सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न।
सांरगपुर । नगर में आज पाटीदार समाज का 34 व सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें 30 जोड़े शामिल हुए पाटीदार समाज के तहसील अध्यक्ष महेश पाटीदार एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष मोहनलाल रावत ने बताया 30 वर वधू का विधिवत सम्मेलन में विवाह कराया गया तथा सभी स्वजातीय बंधुओं ने इसमें सहयोग प्रदान किया गया सभी युवा संगठन साथी एंवम महिला संगठन एंवम आसपास कै सभी पाटीदार समाज जन कै अपार सहयौग सै आयौजन सफल हुआ नगरपालिका अध्यक्ष रूपल सादनी द्रारा सभी वधुओ को स्टील की टंकी भेंट दी गई।