सांरगपुर ।सारंगपुर पहुंचे डीआईजी डॉ आशीष थाने की व्यवस्थाओं का लिए जायजा 2 दिन से हो रही घटनाओं को लेकर सारंगपुर पहुंचे डीआईजी आशीष ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एंव अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक नवल सिसोदिया के साथ देर रात हुई ग्राम पाडलिया माता की घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे साथी ही सारंगपुर थाने में पहुंचकर मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ आशीष ने भुमाफिया एवं अपराधियों के खिलाफ जिला बदर,एनएस,रासुका की कार्रवाई करने की बात की है आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में इस तरह की घटना ना करें और लगातार जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। साथ ही मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा कई गंभीर मामलों से डीआईजी आशीष को अवगत कराया गया ।
घटना की जानकारी लेने सारंगपुर पहुंचे डीआईजी आशीष अधिकारियों को दिए निर्देश बारीकी से अपराधियों पर रखें नजर