शास्त्री स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्या मन्दिर धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

सांरगपुर। स्थानीय शास्त्री स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्या मन्दिर सारंगपुर में विद्या,बुद्धि एवं स्वर की देवी माँ सरस्वती के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर संस्था के  शिक्षको- शिक्षिकाओं एवं बच्चों के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ शिक्षक राधेश्याम दुबे ने की विशेष अतिथि शिक्षक धर्मेन्द्र जी वैद्य एवं शास्त्री आई टी आई के वरिष्ठ प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रजापति रहे।बसंत पंचमी को सरस्वती पंचमी,ऋषि पंचमी,नामों से भी जाना जाता है । ऋग्वेद के अनुसार ब्रह्मा जी अपनी सृष्टि के सृजन से संतुष्ट नहीं थे। चारों तरफ मौन छाया था, तब उन्होंने अपने कमंडल में से जल का छिड़काव किया, जिससे हाथ में वीणा लिए एक चतुर्भुजी स्त्री प्रकट हुई । ब्रह्मा जी के आदेश पर देवी ने वीणा में मधुर स्वर छेड़ा, जिससे संसार को ध्वनि और वाणी मिली ! इसके बाद ब्रह्मा जी ने इस देवी का नाम सरस्वती रखा उक्त उद्गार राधेश्याम दुबे ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर दिए। नन्हे- नन्हे बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं मां सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला है।इसमें गायत्री राजपूत,अंशु दांगी,कीर्ति पुष्पद,वर्षा राजपूत कृष्णा सोलंकी, वंशिका नाथ,हिफ़जा, समीरा जहां आदि छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।इस अवसर पर आनन्द जोशी केसरीमल टेलर, निर्मल सोनी अतुल जोशी,अन्तर सिंह रविन्द्र जोशी, मनोज मालवीय ,लोकेंद्र सिंह, नीलेश लववंशी, जीवन राजपूत, प्रसून प्रजापति,गोपाल राजपूत,अमित भैसानिया आदि शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन आनन्द उपाध्याय ने किया एवं आभार राहुल यादव ने माना