जीरापुर रविवार को जाटव समाज धर्मशाला जीरापुर में जाटव (ब्रजवासी)समाज कल्याण समिति संघ चौरासी जिला राजगढ/शाजापुर म.प्रदेश की बैठक रखी गई। जिसमे सर्वप्रथम बाबा साहब अम्बेडकर जी की तस्वीर की पूजन व माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई।
जिसमे जाटव समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं कक्षा 10वी 12वी स्नातक स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बालक-बालिकाओ के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श उपरांत चौरासी अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि जो भी समाज बंधु आयोजन करवाने के इच्छुक है ।वह अपने गाँव/शहर या नगर से कम से कम पांच पंचो के साथ लिखित आवेदन चौरासी समिति को करें।
जिसमे तीन जगह के प्रस्ताव सामने आए आयोजन करने के लिए सोयतकलां, खुजनेर और जीरापुर । इन तीन जगह के लोगो ने अभी चौरासी के समक्ष अपनी सहमति जताई है।और कहा कि अगली बैठक में स्थानीय समिति से विचार विमर्श कर डिसीजन आपको बता देंगे। तीनो में से जहा की समिति काआवेदन प्रथम आएगा वह समिति आयोजन करेगी । अन्यथा जाटव ब्रजवासी समाज कल्याण समिति अपने स्तर से जगह चुन पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम करेगी।
इस मौके पर जाटव समाज संघ चौरासी अध्यक्ष शांतिलाल जाटव संवरक्षक मोहनलाल आमेरिया ,देवेंद्र विजयपुरिया, अजाक्स संभागीय सचिव दिनेश जोनवाल,गोकुल प्रसाद,मनोजबंशीवाल व समिति के पदाधिकारि सदस्यगण मौजूद थे। दूर-दराज से आये समाज के जन व जीरापुर स्थानीय समिति के पंच व नवयुवक समिति सहित अधिक संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
जाटव समाज धर्मशाला में हुआ बृजवासी जाटव समाज कल्याण समिति की बैठक का आयोजन