खनिज पखवाड़े के अंतर्गत सारंगपुर कालीसिंध नदी से अवैध परिवहन रेत का करते हुए ट्रैक्टर पकड़कर जप्त किए गए

खनिज पखवाड़े के अंतर्गत सारंगपुर कालीसिंध नदी से अवैध परिवहन रेत का करते हुए ट्रैक्टर पकड़कर जप्त किए गए


 संवाददाता सारंगपुर सुप्रीम कोर्ट एवं राज्य शासन के सख्त निर्देश के बाद भी अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन रेत का सारंगपुर में जारी है सारंगपुर नगर के आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है सरकार अवैध खनन पर सख्ती करने के लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी तक खनिज पखवाड़ा मना रही है जिसके अंतर्गत अवैध खनन अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है सारंगपुर कालीसिंध नदी में अवैध खनन का काम तेजी से चल रहा है प्रतिदिन सड़कों पर ट्रैक्टर अवैध परिवहन रेत का करते हुए दौड़ रहे हैं इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है कभी-कभी पुलिस तहसीलदार द्वारा कार्रवाई की जाती है खनिज रॉयल्टी चोरी रोकने के लिए सत्याग्रह होना चाहिए जनता को जागरूक होना चाहिए जरूरी है बिना रायल्टी रसीद के रेत नहीं खरीदना चाहिए जनता को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए अवैध खनिज से निर्माण कार्य भी अवैध होता है आज शनिवार को खनिज निरीक्षक मुकेश सिकरवार एवं खनिज आरक्षक सोमवीर सिंह ने अवैध रेत परिवहन करते हुए कालीसिंध नदी के पास से पांच ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ कर वाहन गौण खनिज  नियम 1996 के नियम 53 मध्य प्रदेश रेत परिवहन एवं व्यापार नियम 2019 के नियम 20 के तहत अधिग्रहण कर पुलिस अभिरक्षा मे पुलिस थाने में सौंपे गये है जिनके नाम इस प्रकार हैं सोनू पिता हुकम सिंह थाना बड़ोदिया,राधेश्याम पिता उमराव सिंह सईदाबाद,रामचरण पिता रामसिंह गोपालपुरा,रामचरण पिता बाबूलाल थाना बड़ोदिया,लक्ष्मण सिंह पिता बालु सिंह है जिला खनिज अधिकारी मुमताज खान ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए जगह-जगह कारवाई खनिज विभाग द्वारा की जा रही है लक्ष्य से अधिक राजस्व राशि वसूल की जा रही है खनिज निरीक्षक मुकेश सिकरवार ने मौके पर बताया कि पांच ट्रैक्टरों के विरुद्ध अवैध परिवहन रेत का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है जो कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रकरण में कलेक्टर न्यायालय द्वारा दंडात्मक कार्रवाई होती है।


Popular posts
नागरिकता कानून / मुस्लिम-लेफ्ट संगठनों का बंद; बिहार में ट्रेनें रोकी गईं, बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा और दिल्ली में संदीप दीक्षित हिरासत में
"एक प्रयास" के तहत "डेडीकेटेड पुलिस टीम" द्वारा सैकड़ों गोवंश को रात्रि में दृश्यता हेतु गौ रक्षकों की सहायता से लगाए जा रहे हैं रेडियम, गौ-रक्षकों का किया सम्मान
चित्र
भागवत कथा के माध्यम से प्लास्टिक पॉलिथीन की शपथ ली
चित्र
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह को कन्या शाला की छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया ।
चित्र
व्यापारी पर हमला करने के विरोध में बाजार बंद । थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा,आरोपी गिरफ्तार ।
चित्र