परीक्षा में कैसे लाएं अच्छे अंक इसके लिए बच्चों को दी जा रही है विशेष ट्रेनिंग

संवाददाता सांरगपुर। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर में शासन के निर्देशानुसार वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को प्रतिदिन महत्वपूर्ण विषयों गणित विज्ञान अंग्रेजी शिक्षक द्वारा अतिरिक्त समय में परीक्षा उपयोगी प्रश्न उत्तरों को हेलो करवा कर परीक्षा में कैसे अच्छे अंक अर्जित करें उसके लिए बच्चों को लगातार निदानात्मक कक्षाएं संचालित की जा रही है इसी कड़ी में आज रविवार दिनांक 16 फरवरी 2020 को गणित विषय के शिक्षक दीपक सोलंकी एवं आरजू खान द्वारा गणित की कमजोरियों को दूर करते हुए बच्चों को बोर्ड परीक्षा में कैसे अच्छे अंक हासिल कराए जाएं जिससे हमारे नगर का एकमात्र उत्कृष्ट विद्यालय शासन की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत उत्कृष्ट परिणाम देने का हर संभव प्रयास कर रहा है और हमारे विद्यालय के सभी विषय शिक्षक बच्चों के साथ प्रतिदिन निदानात्मक कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं परीक्षा के समय संचालित निदानात्मक कक्षाओं विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों को तथा शासन स्तर से प्राप्त आदर्श मॉडल प्रश्न बैंक के माध्यम से बच्चों को परीक्षा उपयोगी प्रश्न उत्तर  हल करवा कर परीक्षा के समय किस प्रकार प्रश्न हल करना हैको आसान तरीके से समझाया जा रहा है शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शासन की योजना मिशन 1000 में शामिल होने के साथ-साथ विकासखंड का सबसे बड़ा विद्यालय भी है जहां पर कक्षा 9 से 12 तक पंद्रह सौ छात्र-छात्राएं नियमित अध्ययन करते हैं विद्यालयों को उत्कृष्टता की ओर ले जाने में संस्था प्राचार्य अनिल कुमार जाधव और संस्था के सभी शिक्षक जितेंद्र सोलंकी,धीर नारायण त्यागी, गोविंद सोनी,सुनील सेन,सुश्री रोशन जहां,श्रीमती रजनी व्यास, रामचरण मालवीय, हरीश शर्मा,श्रीमती प्रमिला सक्सेना,गालिब हुसैन काजी,श्रीमती सविता लववंशी, तृप्ति उपाध्याय, मोहन लाल मालवीय,आकाश अग्रवाल,समीर सोंधिया,अर्जुन वर्मा, संतोष मालवीय,महावीर नागर, श्रीमती संध्या साक्ष्य,एजाज अंसारी, सतीश विजयवर्गीय,श्रीमती सुनीता पांडे, श्रीमती सविता सोनी आदि समस्त स्टाफ का विद्यालय का परीक्षा परिणाम सुधारने में निरंतर प्रयत्न निरंतर प्रयास जारी है जो आगामी बोर्ड परीक्षा तक जारी रहेगा।


Popular posts
नागरिकता कानून / मुस्लिम-लेफ्ट संगठनों का बंद; बिहार में ट्रेनें रोकी गईं, बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा और दिल्ली में संदीप दीक्षित हिरासत में
"एक प्रयास" के तहत "डेडीकेटेड पुलिस टीम" द्वारा सैकड़ों गोवंश को रात्रि में दृश्यता हेतु गौ रक्षकों की सहायता से लगाए जा रहे हैं रेडियम, गौ-रक्षकों का किया सम्मान
चित्र
भागवत कथा के माध्यम से प्लास्टिक पॉलिथीन की शपथ ली
चित्र
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह को कन्या शाला की छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया ।
चित्र
व्यापारी पर हमला करने के विरोध में बाजार बंद । थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा,आरोपी गिरफ्तार ।
चित्र