पुलिस ने दबोचा आरोपी अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक का कर रहा था परिवहन 1 लाख की स्मैक जप्त आरोपी हिरासत में

पुलिस ने दबोचा आरोपी अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक का कर रहा था परिवहन ,1 लाख की स्मैक जप्त आरोपी हिरासत में


 पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने के तारतम्‍य में अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया व एसडीओपी पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना सारंगपुर में थाना प्रभारी मुकेश गौड़ एवं उनकी टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 21.02.2020 को उनि ब़जमोहन शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि एक व्‍यक्ति नीले रंग की शर्ट पहने है और अवैध रुप से मादक पदार्थ स्‍मैक बेचने के लिए आकोदिया रोड बायपास पुल के नीचे बैठा है सूचना पर स्‍टॉफ के साथ आकोदिया रोड वायपास पुल के नीचे पहुच कर मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये का व्‍यक्ति बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा उससे पूछताछ पर उसने अपना नाम भागीरथ पिता भैरूलाल तवंर उम्र 26 साल नि0 ग्राम  बौरदा श्रीजी थाना भोजपुर  का बताया जिसकी तलाशी पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम स्‍मैक कीमती 1,00,000 रूपये की मिली जिसको आरोपी भागीरथ तंवर से जप्‍त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी भागीरथ तवंर के विरूद्ध अप.क्र. 110/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्‍ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्‍त सराहनीय कार्य में वरिष्‍ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुकेश गौड़ एवं उनकी टीम उनि बृजमोहन शर्मा, सउनि जयराम पाल, प्रआर  जितेन्द्र भिलाला, आरक्षक सतीश परमार, आरक्षक पियूष, आरक्षक श्‍याम, आरक्षक देवेन्‍द्र, आरक्षक नवीन, आरक्षक मनीष भारती, आरक्षक चालक  गजेन्‍द्र  एवं आरक्षक अमित का सराहनीय योगदान रहा है।