संत रविदास जयंती पर निकला चल समारोह जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत।
संवाददाता सांरगपुर ।संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस दौरान चल समारोह संत रविदास मंदिर से प्रारंभ हुआ जो इंदौर नाका ए.बी रोड़,पुराना बस स्टैंड,अनिल पेट्रोल पंप,नवीन बस स्टैंड,एसडीएम निवास, अस्पताल रोड,जामा मस्जिद,सदर बाजार,गांधीचौक सहित विभिन्न स्थानों से निकाला गया चल समारोह मे शामिल लोगों का जगह जगह अनेक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी,भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल,ओम पुष्पद,जुगल चौहान, नरेंद्र कंडारे,रमेश कंपु, दिनेश शर्मा,रघु जैन,सतीश राठौर,बाबू अहिरवार मनोज विश्वकर्मा,पार्षद सिद्धूलाल पुष्पद आदि द्वारा रविदास जयंती के अवसर पर चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया संत रविदास मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार ने कहा कि संत गुरु रविदास जी के उपदेश एकता और भाईचारे के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी लोकवाणी से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। रविदास जी के बताए रास्तों पर चलकर समाज के लोग पूरी ताकत के साथ समाज को एकत्रित रखे इसके लिए हम सब कटिबद्ध हैं । विधायक कोठार ने सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी संत रविदास जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर, समरस समाज के निर्माण में सहयोग दें। रविदास जंयती पर कार्यक्रम को पूर्व विधायक गौतम टेटवाल तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल,पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल पुष्पद, के. एल. फुलेरिया,गोकुल जाटव,ओम पुष्पद, किशोर सिंह पाटीदार,पार्षद महेश अहीरवार सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया इस अवसर पर दिनेश अहीरवार, राकेश अहीरवार,बाबूलाल अहीरवार,लक्ष्मीनारायण संगम, हुकम अहीरवार सहित भारी संख्या में महिलाओं बच्चों सहित अनेक लोग उपस्थित थे।